IIT : दाखिले के लिए काउंसलिंग का यह है पूरा शेड्यूल

IIT : दाखिले के लिए काउंसलिंग का यह है पूरा शेड्यूल
0 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

आईआईटी में दाखिले के लिए काउंसलिंग का यह है पूरा शेड्यूल

देश के सभी 23 आईआईटी, 31 एनआईटी,26 आईआईआईटी, आईआईईएसटी शिवपुर समेत 30 सरकारी सहायता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में 2020 सत्र में बीटेक, बीई, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर और बैचलर ऑफ प्लानिंग में दाखिले का शेड्यूल आ गया है।

छह अक्तूबर से ऑनलाइन काउंसलिंग विंडो ओपन हो रही है।

आईआईटी में दाखिले केलिए जेईई एडवांस 2020 का पांच अक्तूबर को रिजल्ट जारी होने के अगले ही दिन ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी 2020(जोशा)की ऑनलाइन काउंसलिंग विंडो ओपन होगी।

इस साल ऑनलाइन काउंसलिंग के सात की बजाय सिर्फ छह राउंड आयोजित होंगे।

12 नवंबर तक सीट अवांटन और दाखिला प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आईआईटी में दाखिला सीट जेईई एडवांस और एनआईटी, आईआईआईटी, आईआईईएसटी शिवपुर समेत अन्य 30 केंद्रीय संस्थानों में जेईई मेन 2020 की मेरिट से सीट मिलेगी।

वेबसाइट पर जेईई एडवांस और जेईई मेन 2020 के छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

छह अक्तूबर से रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही छात्रों को मनपसंद कोर्स और संस्थान के लिए ज्वाइस फिलिंग करना होगा।

छात्र 15 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

17 अक्तूबर को राउंड एक के तहत सीट अलॉटमेंट होगा।

21 अक्तूबर को राउंड दो,26 अक्तूबर को राउंड तीन, 30 अक्तूबर को राउंड चार, तीन नवंबर को राउंड 5 और सात नवंबर को आखिरी राउंड छह आयोजित होगा।

आईआईटी में 9 नवंबर को विंडो बंद

सभी 23 आईआईटी में ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत सीट अलॉटमेंट, दाखिला, सीट छोडने का आदि की प्रक्रिया 9 नवंबर को बंद हो जाएगी।

एनआईआईटी, आईआईआईटी समेत अन्य 30 संस्थानों में 12 नवंबर तक प्रक्रिया चलेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *