
हरियाणा में कोविड संक्रमण के लगातार फैलने और उसके बावजूद भी कई इलाकों में जलसे, जुलूस औऱ प्रदर्शन के नाम पर भीड़ एकत्र करने वालों के विरुद्ध अब सीधी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी इस संबंध में हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ने आज साफ कर दिया है कि बरोदा में भले ही कोई भी सत्ता पक्ष का हो या फिर विपक्ष से नेता अगर कोई जलसा, जुलूस व सभा के लिए भीड़ एकत्र की, तो कार्रवाई होगी इस संबंध में हमने एसपी और उपायुक्त को सीधे-सीधे निर्देश जारी कर दिए हैं
सभी जिलों में उपायुक्तों और एसपी को इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लोगों को आक्सीजन और वेंटीलेटर की सपोर्ट पर रखा जा रहा है, इसीलिए आने वाले वक्त में ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। अनिल विज ने कहा कि उपायुक्तों को कहा गया है कि निर्देशों के बाद भी अगर कोई आयोजन करता है, तो अब आयोजक के विरुद्ध ही केस दर्ज होगा। यह बात पूरी तरह से साफ कर दी। दरअसल कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा की मृत्यु के कारण ये सीट खाली हुई थी। जिसपर बिहार चुनाव के साथ उपचुनाव हो सकते हैं। ये सीट मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के नाक की सीट है। अगर बीजेपी इससे जीतती है तो इससे पार्टी राज्य में मज़बूत होती है। इसलिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने इस सीट के लिए पूरा दमखम लगाया हुआ है।