
Read Time:1 Minute, 21 Second
Indian Navy’s new flag: भारतीय नौसेना को अंग्रेजों की गुलामी वाले चेन्नई से आखिरकार आजादी मिल ही गई। देश जब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो ऐसे में भारतीय नौसेना के झंडे से गुलामी का चिन्ह हटा दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलामी के प्रतीक नौसेना के झंडे के चिन्ह को झंडे से उतार दिया, उसकी जगह छत्रपति शिवाजी से प्रेरित होकर नौसेना के ध्वज पर नया चिन्ह वाले झंडे का अनावरण किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत ने गुलामी के निशान को अपने सीने से उतार दिया है। आज से भारतीय नौसेना को एक नया ध्वज मिला है। अब से छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित निशान नोट से नौसेना के ध्वज पर लहराएगा। आज मैं नौसेना के जनक छत्रपति शिवाजी महाराज को नया ध्वज समर्पित करता हूं।