
सुशांत केस में अब कई बड़ी फिल्मी हस्तियों तक ड्रग की आग पहुंचने लगी है। अभी तक अपने को बेकुसूर बताने वाली रिया ने नारकोटिक्स ब्यूरो के सामने 15 बड़ी फिल्मी हिस्तियों के नाम लिए हैं जोकि ड्रग्स का इस्तेमाल रेगुललर करते थे। इन नामों में अभिनेत्री सारा अली खान, डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, रकुलप्रीत और कई और बड़े लोग शामिल है। दरअसल एनसीबी ने एक बड़े ड्रग पैडलर केजी को गिरफ्तार किया है। कमरजीत यानि केजी वो व्यक्ति है जोकि इन बड़ी हस्तियों को ड्रग्स सप्लाई करता था।
पिछले दो दिनों से एनसीबी ड्रग पैडलर्स के ठिकानों पर लगातार छापा मार रही है। एनसीबी ने मुंबई और गोवा में छापे मारकर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। इसमें 4.5 किलोग्राम हेरोइन, 445 ग्राम कोकीन और 1.1 किलोग्राम मारिजुआना जब्त किया है। इस सिलसले में करीब 7 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है।
हालांकि बड़ी बात ये है कि जो अभिनेत्री या फिल्म वालों के नाम ड्रग्स के मामले में सामने आ रहे हैं वो अपनी सफाई देने की बजाए या स्थिति साफ करने के छुपकर बैठ गए गए हैं। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक फिल्म केदारनाथ में सुशांत के साथ सह अभिनेत्री की भूमिका निभाने वाली सारा अली ख़ान का नाम इस लिस्ट में उपर है। दरअसल सारा को ड्रग्स पहुंचाने के दावा करने वाले अनुज केशवानी को भी एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपनी पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने ही सारा को ड्रग्स पहुंचाई थी। अब इस आधार पर सारा अली ख़ान को समन किया जा सकता है। फिल्म अभीनेता सैफ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा इन दिनों बालीवुड में एक अच्छी अदाकार मानी जाती हैं। फिल्मों में कास्टिंग डायरेक्ट में नाम कमा चुके और सुशांत की आखिरी फिल्म डायरेक्ट कर चुके मुकेश छाबड़ा का नाम भी इस लिस्ट में है। दूसरी ओर रकुलप्रीत सिंह राष्ट्रीय गोल्फ टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। कई फिल्मों में काम कर चुकी रकुल पर भी ड्रग्स लेने का आरोप सामने आया है। इसके अलावा फिल्म पत्रकार रोहिणी अययर पर भी ड्रग्स के इस खेल में शामिल होने का आरोप है। इन सभी के नाम पहले रिया चक्रबर्ती ने लिए थे। लेकिन छापेमारी और केजी के गिरफ्तारी के बाद इनके खिलाफ मामला और भी पुख्ता हो गया है। आने वाले दिनों मे अब एनसीबी इन सभी को पूछताछ के लिए बुला सकता ही है।