
भारत (India) में नौकरी करने वाले और पाकिस्तान (Pakistan) को खुफिया सूचना देने वाले एक व्यक्ति को महाराष्ट्र (Maharastra) में गिरफ्तार किया गया है। ये व्यक्ति लगातार पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के संपर्क में था और भारत के लड़ाकू विमानों (Fighter Jet) के बारे में पाकिस्तान में सूचनाएं पहुंचा रहा था।
दरअसल हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के एक कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की ATS इकाई ने इसको गिरफ्तार किया है। एटीएस के मुताबिक ये कर्मचारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से भारतीय लड़ाकू विमान और उनको बनाने वाली फैक्ट्री के बारे में सारी गुप्त सूचनाएं आईएसआई (ISI) को दे रहा था और बदले में एक मोटी रकम उनसे ले रहा था। पिछले दिनों इस बात की जानकारी जब सामने आई तो इस कर्मचारी के ऊपर नज़र रखनी शुरू कर दी थी। जब ये पूरी तरह से पता चल गया कि ये जानकारी दे रहा है तो इसे गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की नासिक इकाई को उस आदमी के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली, ये शख्स लगातार आईएसआई के संपर्क में था। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति भारतीय लड़ाकू विमान के बारे में गुप्त जानकारी और नासिक के पास ओज़र में एचएएल विमान निर्माण इकाई से संबंधित जानकारी के साथ-साथ एयरबेस और निर्माण क्षेत्र के अंदर गुप्त क्षेत्रों की पूरी जानकारी वहां पहुंचा रहा था।