
देशभर के आईटीआई, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र, जन शिक्षण संस्थान और राष्ट्रीय कौशल विकास केंद्र 21 सितंबर से खुलेंगे। 21 सितंबर से नवंबर तक संस्थानों को खोलने की योजना है।
राज्यों को दो हफ्ते तक पूरी व्यवस्था जांचनी और निगरानी करनी होगी। यदि सब ठीक रहा तो फिर आगे वे सभी कोर्स के छात्रों को बुलाने की योजना बना सकते हैं।
केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक सभी 15 हजार आईटीआई में 21 सितंबर से नवंबर तक कोर्स (प्रैक्टिकल और थ्योरी) पूरा करवाया जाएगा।
इसके बाद कोरोना हालात ठीक होने पर नवंबर के पहले और दूसरे सप्ताह तक वार्षिक परीक्षा होगी।
देशभर में आईटीआई में 26 लाख विद्यार्थी
कोरोना से बचाव में सामाजिक दूरी के नियमों के तहत अब शिफ्टों में चलने वाले क्लासरूम और लैब में 30 की बजाय दस विद्यार्थी ही बैठेंगे।
सरकार ने राज्यों के माध्यम से सभी 15 हजार आईटीआई को हिदायत दी है कि यदि किसी कैंपस में अभी भी क्वारंटीन केंद्र बने हुए हैं तो वे किसी अन्य स्थान पर बिना देरी या फीस लिए पढ़ाई शुरू करेंगे।
दूसरे वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा होने बाद दिसंबर में पहले वर्ष की परीक्षा
आईटीआई के छात्रों का 80 फीसदी थ्योरी पाठ्यक्रम ऑनलाइन पूरा हो गया है। प्रैक्टिकल नहीं हुए हैं। इसलिए पहले दूसरे वर्ष के छात्रों की क्लास और परीक्षा होगी। उसके बाद पहले वर्ष के छात्रों की परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी।