
Jangal Raj Returns: पटना में बुधवार को 15 साल की लड़की को सरेराह चलते हुए गोली मार दी गई थी। घटना का CCTV फुटेज भी लोगों के सामने आ गया है। नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ गठबंधन करते ही बिहार से लगातार गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आ रही हैं। ताजा मामले में जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक युवक छात्रा को पीछे से गोली मार रहा है। वारदात से पहले वो छात्रा के पीछे पीछे आता है और जैसे ही लड़की गली में मुड़ती है तो वो झोले में रखी पिस्टल निकालता है और लड़की को गोली मार देता है। इसके बाद वो वहां से भाग निकला।
पटना के सिपारा इलाके में बुधवार की सुबह की है, जिसमें 15 साल की काजल कुमारी को गोली मार दी गई। पूरी वारदात वहां पर लगे CCTV कैमरे में कैद भी हो गई। सामने आए 33 सेकेंड के फुटेज में साफ दिख रहा है कि सुबह में 7 बजकर 36 मिनट पर काजल को पीछे से गोली मारी गई है।
कोचिंग से वापस आते हुए किया हमला
काजल क्लास 9th की स्टूडेंट है। वो एक प्राइवेट कोचिंग से क्लास कर वापस अपने घर पैदल जा रही थी। उसने कंधे पर एक बैग भी । कोचिंग से करीब 200 मीटर की दूरी पर मेन रोड से जैसे ही वो गली की तरफ मुड़ी, कॉर्नर पर उससे पहले एक युवक दिखा।