
Jharkhand arrest: झारखंड में अवैध खनन मामले में ED गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को प्रेम प्रकाश के घर से ED ने दो AK-47, 60 कारतूस और दो मैगजीन बरामद की थीं। हालांकि बाद में रांची पुलिस ने बताया था कि दोनों AK-47 प्रेम प्रकाश की नहीं, बल्कि रात में उनके पास रुकने वाले दो पुलिस कॉन्सटेबल की थी। इसकी जांच आगे की जा रही है कि कैसे पुलिस के हथियार किसी के घर में छोड़े गए।
ED ने इससे पहले भी प्रेम प्रकाश को पूछताछ के लिए उसे उठाया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया था। सत्ता के गलियारे में पीपी के नाम से फेमस प्रेम प्रकाश के कई अधिकारियों से नजदीकी संबंध बताए जाते हैं। इसी वजह से वो काफी सक्रिय रहता था। इसके संबंध राज्य में हुई अवैध माइनिंग से जुड़े माने जाते हैं। ईडी सूत्रों की मानें तो उसके अंदरुनी कनेक्शन का राज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र से पूछताछ के दौरान खुला था।