Kangna और शिवसेना की जंग जारी..अब क्या हुआ?

Kangna और शिवसेना की जंग जारी..अब क्या हुआ?
0 0
Read Time:2 Minute, 46 Second

शिवसेना और कंगना रनौत के बीच चल रही जुबानी जंग अब पुलिस और नोटिस तक पहुंच गई है। कंगना को केंद्र की ओर से Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद CRPF ने कंगना की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले ली है। मनाली और मुंबई के दोनों घरों पर CRPF ने अपनी टीम भेज दी है। दूसरी ओर शिवसेना की आईटी सेल ने कंगना के खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर BMC ने भी कंगना के दफ्तर पर अवैध निर्माण का नोटिस चिपका दिया है। कंगना ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों ने बीएमसी के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था, इसलिए वे आज बुल्डोजर लेकर नहीं आए। लेकिन, ऑफिस में नोटिस चिपका दिया। दोस्तो मेरे लिए बहुत खतरा हो सकता है, लेकिन आपका प्यार और सपोर्ट मिल रहा है।”
सुशांत सिंह राजपुत की मौत को लेकर कंगना और शिवसेना अब आमने सामने आ गई है। खुद मुख्यमंत्री उद्व ठाकरे ने कंगना का नाम लिए बगैर कहा था कि जो लोग मुंबई से सबकुछ कमाते हैं। वो इस शहर का अपमान करते हैं। दरअसल कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी। इसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने कंगना को हरामखोर तक बोल दिया था। इससे मामला और बिगड़ गया।
कंगना ने घोषणा की है कि वो 9 सिंतबर को मुंबई पहुंचेगी और जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ ले। अब कंगना के पास ‘Y’ कैटेगरी की सिक्योरिटी भी है। उधर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि एक्ट्रेस को कोरोना की गाइडलाइंस फॉलो करते हुए 14 दिनों के लिए होम क्वारैंटाइन होना पड़ेगा। एयरपोर्ट पर ही उनके हाथ पर क्वारैंटाइन की मुहर लगा दी जाएगी। वे दूसरे राज्य से आ रही हैं, इसलिए नियम का पालने करना पड़ेगा। इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि कंगना 7 दिनों के अंदर वापस जाने का टिकट दिखाती हैं तो क्वारैंटाइन से छूट भी मिल सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *