
हरेन्द्र नेगी
केदारनाथ धाम के दृश्य को देखकर नहीं हो रहा है कोरोना का एहसास
इस यात्रा सीजन में पहली बार लगी केदारनाथ मंदिर परिसर में यात्रियों की लाइन
हेली सेवाओं के शुरू होने से यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा
पहले ही दिन हेली सेवा से 890 तीर्थ यात्री पहुंचे बाबा के धाम
इस वर्ष के यात्रा सीजन में पहली बार केदारनाथ मंदिर के आगे दर्शन करने के लिये यात्रियों की लंबी कतार लगी है। यह लाइन मंदिर के मुख्य गेट से लेकर पैदल मार्ग तक लगी है। करीब तीन सौ मीटर तक लम्बी लाइन में लगकर भक्त भगवान भोले के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं। इससे पूर्व इस बार यात्रा सीजन में यात्रियों की ऐसी लंबी लाइन केदारनाथ धाम में नहीं देखी गई। हेली सेवाओं के शुरू होने से यात्रा में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है।
केदारनाथ मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा हुआ है। इसके अलावा मंदिर से आगे तीन सौ मीटर तक भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है। भक्त भीषण ठंड में लाइन में खड़े होकर बाबा केदार के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं। बाबा केदार के मंदिर परिसर में लगी लाइन और यात्रियों की भीड़ देखकर एहसास ही नहीं हो रहा है कि कोरोना काल चल रहा है। मंदिर के भव्य दृश्य को देखकर लग रहा है कि मई.जून वाली यात्रा चल रही हैए जब प्रत्येक दिन 10 से 12 हजार यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंचते थे। धाम के लिए अब हेली सेवाएं भी शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में अत्यधिक इजाफा हो रहा है। यात्री अब पैदल मार्ग के अलावा हेली सेवा से भी बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैंए जिससे उनमें खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
बता दें कि हेली सेवाएं शुरू होने के पहले दिन आठ हेली कंपनियों के 176 सटल के जरिये 890 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे। जिसमें 727 तीर्थयात्री धाम से वापस लौटेए जबकि 24 तीर्थयात्री धाम में रूके। इसके अलावा 1116 तीर्थयात्री पैदल यात्रा व घोड़े.खच्चरों से धाम पहुंचे। यात्रा का आंकड़ा अब तक 30 हजार 183 पहुंच गया है।