मौसम साफ होने से केदारनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार

मौसम साफ होने से केदारनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार
0 0
Read Time:3 Minute, 30 Second

हरेन्द्र नेगी –

रुद्रप्रयाग। मौसम साफ होने के बाद अब भगवान केदारनाथ यात्रा ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। बरसाती सीजन में जहां पहले हर दिन बीस से पचास के करीब ही तीर्थयात्री पहुंच रहे थे वहीं अब मौसम साफ होने से तीन से चार सौ के लगभग तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ के दरबार में पहुंचकर मत्था टेक रहे हैं। जिससे केदारनाथ यात्रा का आंकड़ा 14 हजार 800 पहुंच गया है। वहीं मौसम साफ होने से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
दरअसलए मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी थी। जहां एक ओर राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग से गौरीकुण्ड के बीच जगह.जगह बाधित हो रहा थाए वहीं गौरीकुण्ड.केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही करना किसी खतरे से खाली नहीं था। बीच.बीच में गौरीकुण्ड पैदल मार्ग ध्वस्त होने यात्रा भी ठप रही और यात्रियों को सोनप्रयाग में पैदल मार्ग के ठीक होने का इंतजार करना पड़ा। बरसाती सीजन में कम ही संख्या में तीर्थयात्रियों ने भारी परेशानियां उठाकर बाबा के दर्शन किए। यात्रा में उस दौरान बीस से पचास तीर्थयात्री ही पहुंच रहे थेए मगर अब मौसम साफ हो चुका है तो यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा है। राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग.गौरीकुण्ड की हालत भी ठीक हो चुकी है तो गौरीकुण्ड से केदारनाथ पैदल मार्ग भी दुरूस्त किया गया हैए जिससे तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो रही है। मौसम साफ होने से अब हर दिन तीन से चार सौ के करीब तीर्थयात्री बाबा के दरबार पर पहुंच रहे हैं और यात्रा का आंकड़ा भी 14 हजार 800 तक पार हो चुका है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ से स्थानीय लोगों का व्यवसाय भी पटरी पर आ गया है। पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद बाबा केदार की यात्रा में रौनक देखने को मिल रही है। बरसाती सीजन में हर दिन बारिश होने से राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत भी खस्ता थी और पैदल मार्ग पर भी आवाजाही करना मुश्किल हो रहा था। अब मौसम साफ होने से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रही है। वहीं मौसम साफ होने से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यो में भी तेजी देखने को मिल रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *