
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को लेकर अक्सर अफवाहों का बाज़ार गर्म रहता है। अब कुछ नई रिपोर्ट्स आ रही है जिनमें दावा किया जा रहा है कि किम जोंग कोमा में है और उनकी बहन किम यो-जोंग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों को संभालने की तैयारी कर रही हैं। दरअसल दक्षिण कोरिया के दिवंगत नेता किम डे के पूर्व सहयोगी ने किम जोंग के कोमा में जाने की बात को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।
दिवंगत नेता किम डे के टाइम पर राजनैतिक मामलों के सचिव का का काम देखने वाले चांग सॉन्ग मिन ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उत्तर कोरिया का कोई भी नेता अपनी शक्ति और अधिकार किसी दूसरे नेता को तब तक नहीं सौंपेगा जबतक वो शासन के लिए बहुत बीमार ना हो उसे तख्तापलट के माध्यम से ना हटा दिया गया हो।
चांग ने दावा किया है कि उन्हें जानकारी है कि किम बेहोश और निष्क्रिय हैं। साउथ कोरियन डेली के मुताबिक सियोल की जासूस एजेंसी ने एक बंद कमरे में कानून निर्माताओं को सत्ता के सिस्टम के बारे में बताया कि ऐसा लगता है कि किम ने अपने सबसे भरोसेमंद सहयोगियों के साथ अधिकार और जिम्मेदारी साझा की है। चांग का दावा तब आया जब किम जोंग उन ने अपने स्वास्थ्य को लेकर उठ रही अटकलों पर सार्वजनिक मंच पर आकर कोई बयान नहीं दिया।
हालांकि केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक दो मई को किम जोंग उन को फर्टिलाइजर फैक्टरी का फीता काटते हुए देखा गया था लेकिन चांग ने उन तस्वीरों को झूठा बताया था ।