
जानिए 2020 में कौन राज्य प़ढ़ाई लिखाई में सबसे आगे कौन पीछे
साक्षरता के मामले में केरल नंबर एक पर है। राज्य में 96.2 फीसदी लोग पढ़े लिखे हैं।
वहीं आंध्र प्रदेश सबसे फिसड्डी राज्य है। यहां सबसे कम 66.4 फीसदी लोग साक्षर है।
दिल्ली का नंबर दूसरा है। यहां 88.7 फ़ीसदी लोग पढ़ लिख लेते हैं। उत्तराखण्ड तीसरे नंबर पर है। यहां साक्षर लोगों की तादाद कुल आबादी के 87.6 फीसदी है। हिमाचल प्रदेश 86.6 फ़ीसदी साक्षर लोगों के साथ नंबर चार है।
पूरे देश की साक्षरता दर 77.7 फीसदी है।
असम 85.9 फीसदी पांचवे नंबर पर है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की यह रिपोर्ट है।
देश के ग्रामीण क्षेत्रों में 73.5 फीसदी जबकि शहरों की साक्षरता 87.7 फीसदी है।
देश में पुरुषों की साक्षरता दर 84.57 फीसदी जबकि 70. 3 फ़ीसदी महिलाएं साक्षर हैं।
सभी राज्य में पुरुष आगे
सभी राज्यों में पुरुष महिलाओं से आगे हैं। केरल में 97. 4 फुस्फी पुरुष तो 95 फ़ीसदी महिलाएं साक्षर हैं इसी तरह दिल्ली में भी 93.7 फ़ीसदी पुरुष साक्षर है, यहां महिलाओं की साक्षरता दर 82.4 फीसदी है।
कम साक्षरता वाले राज्यों में पुरुष और महिलाओं के बीच साक्षरता का अंतर काफी अधिक है ।