
Read Time:1 Minute, 18 Second
Lal Singh Chadha: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा के खिलाफ चल रही बायकॉट मुहिम सफल होती दिख रही है। अपने रिलीज होने के पहले दिन फिल्म बुरी तरह से गिरी है। हालत इतनी खराब है कि बहुत से सिनेमाघर ने तो फिल्म के शो भी कम कर दिए हैं। आमिर खान की इस फिल्म ने पहले दिन महज 11 करोड़ रुपये कलेक्ट किए हैं, जोकि उनकी बाकी फिल्मों के मुकाबले बहुत ही हल्की ओपनिंग है।
फिल्म कैसी है, इसको लेकर कमाल खान का एक फिल्म रिव्यू का विडियो बहुत ही मशहूर हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि फिल्म में पाकिस्तान के संबंधित एक सीन को जबरदस्ती दिखाया गया है और 60 साल के आमिर कैसे 28 साल का दिखने की कोशिश फिल्म में कर रहे हैं। इसी तरह उन्होंने करीना कपूर को भी स्ट्रगलिंग एक्ट्रैस के रोल में निराश करती हैं।