
Lal Singh Chadha: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा के बायकॉट का बड़ा असर इस फिल्म पर पड़ा है। हालत ये है कि टिकट नहीं बिकने के कारण सिनेमाघर मालिकों को इस फिल्म के शो कैंसिल कर दूसरी फिल्मों को दिखाना पड़ रहा है। आमिर ख़ान के हिंदु आस्थाओं पर लगातार चोट पहुंचाने को लेकर एक बड़ा तबका आमिर की फिल्म के बायकॉट की अपील कर रहा था।
दरअसल आमिर खान ने फिल्म पीके में हिंदुओं के धार्मिक चिन्हों और भगवानों का मज़ाक उड़ाया था, साथ ही आमिर ने अपने कार्यक्रम सत्यमेव जयते में भी भगवान शिव पर दूध चढ़ाने को लेकर टिप्पणी की थी। इसको देखते हुए आमिर खान की फिल्म का विरोध किया जा रहा था। आमिर खान और फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म को बचाने के लिए काफी कोशिश की, काफी मार्केटिंग की, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी है। पहले हफ्ते में ही फिल्म के 1300 स्क्रीन कम कर दिए गए हैं। छुट्टियों के बावजूद भी ये फिल्म पहले चार दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।