
1 सितंबर, 2022, नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (vishv hindu parishad), दिल्ली (Delhi) के प्रांत अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना (kapil khanna) जी ने दिल्ली के संगम विहार में 30 अगस्त को सर्व समाज के साथ आक्रोश सभा में एक हिंदू लड़की के ऊपर एक तरफा प्रेम प्रसंग में जिस मुस्लिम युवक ने गोली चलवाई और उसकी हत्या करवाने का प्रयास किया अरमान अली (Armaan Ali) को 48 घंटे में गिरफ्तार न करने पर आंदोलन प्रारंभ करने को कहा था, दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
इसी संदर्भ में विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के प्रांत मंत्री श्री सुरेंद गुप्ता (Surendr Gupta) जी ने डीसीपी साउथ को पत्र भी लिखा है जिसमे दिल्ली पुलिस से मांग की है इस युवक अरमान अली पर गैंगस्टर एक्ट और धारा 120बी, 307, 341, 25/27 के अन्तर्गत मुकदमा दाखिल करना चाहिए ।
साथ ही दिल्ली पुलिस से आग्रह है कि दिल्ली में इस तरह को घटनाओं में वृद्धि हो रही है, उस पर ऐसे दोषियों को पर त्वरित कार्यवाही कर उदाहरण प्रस्तुत करें।
दिल्ली में इस समय त्योहारों का समय शुरू हो चुका है। विश्व हिंदू परिषद द्वारा भी गणेशोत्सव मनाया जा रहा है, रविवार (Sunday) को नेहरू नगर (Nehru Nagar) में शोभा यात्रा निकाली जा रही है।
इस त्योहार के समय में दिल्ली पुलिस अतिरिक्त सावधानी और निगरानी बड़ाए जिससे और किसी को भी किसी तरह का उपद्रव करने का मौका न मिले।