
Manish Sisodiya: आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड पड़ी है, उन्हें गिरफ्तार किया गया है। शराब घोटाले में एलजी ने सीबीआई की जांच के आदेश दिया था। उसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा था कि जल्द ही सिसोदिया गिरफ्तार होंगे।
21 जगह पर पड़े छापे
दिल्ली में शराब घोटाले मामले में दिल्ली के आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के 21 ठिकानों पर सीबीआई ने आज सुबह छापा मारा है। दरअसल दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी के तहत प्राइवेट कंपनियों को दिल्ली में शराब की दुकान खोलने की इज़ाजत दी। इसमें प्राइवेट कंपनियों को 148 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया गया। साथ ही प्राइवेट कंपनियों के लिए कई नियमों को भी आसान किया गया। बाद में दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मंजूरी दे दी।