
Marwadi yuva manch: आजादी के अमृत महोत्सव में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने कश्मीर के श्रीनगर से राष्ट्रीय पटल पर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की हैं। तिरंगा मेरी शान में मंच की 800 शाखाओं के 40 हज़ार युवा साथी अपने 02 लाख परिवार के सदस्यों के साथ 20 लाख भारतीयों तक राष्ट्रध्वज लेकर पहुँचेंगे।अमृत महोत्सव महाअभियान में 750 अमृत धारा, 175 मिशन कैंसर जांच शिविर, 75 हजार पौधारोपण, 75 कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, 75 बड़े शहरों में 75 हजार साथियों के साथ सदभावना सायकल रैली, 75 बच्चो को सायकल,आनंद सबके लिए में 01 लाख 75 हजार मिठाई के डिब्बों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर मंच आंदोलन का स्वरूप पुरे देश के मंच से साथियों के माध्यम से प्रान्तों में दिखेगा।
मंच की त्रयोदशम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पंचम बैठक शेर-ए-कश्मीर अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र श्रीनगर कश्मीर में 6 व 7 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया की अध्यक्षता में दिल्ली प्रान्त की अगुवाई में दक्षिण दिल्ली व नोएडा शाखा के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।इसके पूर्व मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल,बलराम सुल्तानिया,रवि अग्रवाल व सदन की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर बैठक आरम्भ हुई।आतिथ्य शाखा के स्वागत उदबोधन व गणपूर्ति की घोषणा से सभा प्रारम्भ हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाखोटिया ने प्रेरक उद्बोधन के साथ सभासदो से मंच गतिविधियो व भावी कार्यो सहित अतीत से वर्तमान तक का विहंगावलोकन व खाका रखा।इस दौरान पिछली कार्यकारिणी की महामंत्री रिपोर्ट प्रशांत खंडेलिया व उपाध्यक्ष मुख्यालय की रिपोर्ट दिनेश चांडक ने रखी।वित्तीय वर्ष 21-22 का आय-व्यय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्णा सोनी ने प्रस्तुत किया।देश भर से आये मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्षों ने अपने-अपने ज़ोन का वृत रखा।विभिन्न प्रान्तों के प्रांतीय अध्यक्षों ने अपने-अपने प्रान्त के संगठनात्मक व्योरा सदन के पटल पर रखा।कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय निर्देशकों व राष्ट्रीय संयोजको के साथ राष्ट्रीय फोरम के सुझावों व कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गई।पंचम बैठक में संविधान संशोधन हेतु प्राप्त प्रस्तावों के प्रस्तुतिकरण पर विचार-विमर्श कर अनुमोदित किया।आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर सदन ने चुनाव अधिकारी के नाम का प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किया।वही अधिवेशन स्थल व तिथि के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी।बैठक में नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत हुई।धन्यवाद ज्ञापन,शोक प्रस्तावों के साथ राष्ट्रगान से पंचम बैठक का समापन हुआ।कार्यकारिणी में देश के 15 राज्यो के सैकड़ो प्रतिनधियों ने हिस्सा लिया।आयोजन कि सफ़लता में आतिथ्य के लिए निकुंज गुप्ता,अंकित मोढ़ा, हुलाश गट्टानी,रामरतन शर्मा,चिन्मय बंसल की टीम सक्रिय रही।
100 बड़े शहरो के साथ साईक्लोथोंन का होगा आयोजन
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर साइक्लोथोन का आयोजन पूरे देश मे होगा।देश के 100 बड़े शहरों में इस अभियान के साथ मंच की हर शाखा में आयोजन होंगे।इसके लिए टी-शर्ट,कैप व फ्लैग का लोकार्पण किया गया।
365 दिन रक्तदान शिविर का संकल्प
मंच के राष्ट्रीय परिदृश्य में 365 दिनों में 01 हजार रक्तदान शिविर से 75 हजार यूनिट रक्त संग्रह का संकल्प लिया है।जिसमे 288 शिविर लगाते हुए 16 हजार 750 यूनिट से ऊपर रक्त संग्रह कर ठोस शुरुआत की हैं।
सिंगापुर शाखा को मिली मान्यता
कार्यकारिणी की बैठक में अंतरराष्ट्रीय फोरम के वाइस चेयरमैन हेमंत शाह की पहल पर मंच की 8 वी अन्तर्राष्ट्रीय शाखा सिंगापुर को मान्यता दी गई।जिसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की।इसके पूर्व मंच की आबूधाबी,दुबई,बैंकॉक,क्वालालम्पुर,बैंकाक एलीट वूमेन,यूके,बांग्लादेश में मंच शाखाये कार्यरत है।मंच के अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप को लेकर मंच आंदोलन में आगामी दिनों में अन्य देशों में शाखाएं खोलने की व्यापक तैयारियां है।