
अब आप बिना पास के माता वैष्णों देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन के लिए जा सकेंगे। हालांकि यात्रा के लिए पंजीकरण (Registration) आपको पहले ही कराना पड़ेगा। जम्मू-कश्मीर प्रशासन (Jammu-Kashmir) ने प्रदेश में अब पास की कंडीशन को हटा दिया है। साथ ही माता के दर्शन के लिए पांच हज़ार लोगों के ही पंजीकरण की संख्या को बढ़ाकर 7 हज़ार कर दिया है। यानि अब रोज़ाना सात हज़ार लोगो माता वैष्णों देवी के दर्शन कर पाएंगे। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंडसिंग (Social Distancing) और मास्क (Mask) लगाए रखना होगा।
अनलॉक-5 के बाद जम्मू-कश्मीर में कोरोना (Corona) मामलों की समीक्षा के बाद प्रदेश के प्रशासन ने कई फैसले लिए जिसमें राज्य में इंट्री के लिए पास लेने के फैसले को हटा दिया गय है। यानि अब जम्मू-कश्मीर में दूसरे राज्यों से आने वालों को पास नहीं लेना होगा।
दरअसल केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद राज्य में भी कोरोना को लेकर समीक्षा की गई थी। जिसमें प्रदेश प्रशासन ने राज्य से सिनेमाघरों (Cinemahall) और बार को खोलने की इज़ाजत भी दे दी है। इस शुक्रवार से बार और 15 अक्टूबर से सिनेमाघर भी खुल जाएंगे। हालांकि इसके लिए गाइडलाइंस का पालन करना पड़ेगा। हालांकि प्रदेश में धार्मिक जूलुस पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
इससे पहले राज्य में बाहर से जाने वालों को पास लेना पड़ता था। साथ ही माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए पांच हजार लोगों को ही इजाजत थी। अब ये सात हज़ार हो गई है। यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण पहले की तरह जारी रहेगा। हालांकि बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या व घोड़ा, पालकी सेवा शुरू करने का फैसला श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीइओ हालात की समीक्षा करने के बाद करेंगे।