Missed call for job: नौकरी के लिए बस एक मिस कॉल?

Missed call for job: नौकरी के लिए बस एक मिस कॉल?
0 0
Read Time:3 Minute, 36 Second

Missed call for job: देशभर में कोरोना के इस भयावह दौर में जो दूसरा सबसे बड़ा संकट मुहंबाहें खड़ा है, वह है बेरोजगारी। लाखों लोगों की नौकरियां कोरोनाकाल निगल गया, इस बीच दिल्ली के एक स्वयंसेवी संगठन शक्ति फाऊंडेशन ने रोजगार दिलवाने के लिए एक बड़ी पहल की। वर्ष 2021 में शक्ति फाऊंडेशन ने रोजगार अभियान का आरंभ किया जिसमें बेरोजगारी को समाप्त करने का दृढ संकल्प लिया गया।इस संकल्प से जुड़ने का बहुत ही आसान तरीका है, जिससे की मजदूर से लेकर पढ़े लिखे युवाओं तक इसमें आसानी से पंजीकृत हो सकते हैं। फाऊंडेशन ने एक दूरभाष नम्बर 9289300506 जारी किया, जिस पर केवल मिस कॉल करनी होती हैं,इसके बाद रोजगार दिलवाने की जिम्मेदारी यह फाऊंडेशन अपने कंधे पर ले लेता है और आपको पंजिकृत कर लेता है। यह सेवा एकदम निशुल्क है। गौरतलब है कि फाऊंडेशन जनवरी से अब तक कुल 3000 स्थाई और 5,000 गैर स्थाई कामगारों को अलग अलग क्षत्रों में रोजगार दिलवा चुका है। इसके अतिरिक्त 25,000 श्रमिक अभी तक यहां पंजीकृत हो चुके हैं साथ ही ऐसी कई बड़ी कम्पनीयां भी अभियान से जुड़ी हुई हैं जिन्हें कुशलव अकुशल कामगारों की जरुरत होती है।

फाऊंडेशन की अध्यक्ष श्रीमति रंजना देब का कहना है कि इस डिजीटल युग में जब आज सबकुछ ऑनलाईन हो गया है तो श्रमिको को काम ढूंढने के लिए बाहर क्यों जाना पड़े और कोराना काल और उसके बाद तो बाहर जाकर रोजगार ढूंढना पहले से भी ज्यादा कठिन कार्य है। ऐसे में शक्ति फाऊंडेशन ने सभी तरह के रोजगार को एक प्लेटफार्म में लाने का निश्चय किया है । शक्ति फाऊंडेशन के रोजगार अभियान से न सिर्फ पढ़े लिखे बल्कि छोटे- छोटे हाथ का काम जाननेवाले कुशल कारीगरों को भी काम दिलवाने में उनकी सहायता की गई। जैसे यदि कोई मजदूर है तो उसे मजदूरी का, बढ़ई है तो उसे वैसा ही काम उसी के क्षेत्र में मिल जाता है। इसी तरह पढ़े लिखे युवाओं के लिए भी यहां नौकरी के ढेरों अवसर उपलब्ध हैं।

फाऊंडेशन के मुख्य सचिव गौरव पंडित बताते हैं कि रोजगार अभियान से न केवल कामगारों का फायदा हुआ बल्कि उन लोगों को भी एक मंच मिला जिनको ऐसे कामगारों की जरुरत होती है। अब उन्हें ऐसे कामगारों को ढूंढने के लिए बाहर जाकर घंटों मेहनत नहीं करनी पड़ती बल्कि एक फोन या पंजीकरण कर वो घर या आफिस में बैठे बैठे ही अपने कार्य हेतु कुशल कारीगर व श्रमिक ढूंढ सकते हैं। यानी एक ही प्लेटफॉर्म बहुआयामी कार्य कर रहा है।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *