
सरकार ने कोरोना वैक्सीन को देश के हर कोने में पहुंचाने का बंदोबस्त कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ऐलान किया कि देश में तीन वैक्सीन टेस्टिंग के अलग अलग चरण में हैं, भारतीय वैज्ञानिक ऋषि मुनियों की तरह वैक्सीन के लिए जी जान से जुटे हैं।, वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हर भारतीय तक कम समय में वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी पूरी है। इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि प्रधानमंत्री वैक्सीन को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
इस समय भारत में तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है। इसमें एक वैक्सीन का पहला चरण तो कल ही पूरा हुआ है। भारत बायोटेक और आईएमआर मिलकर इस वैक्सीन को विकसित कर रहे हैं। कल ही इस वैक्सीन का पहला चरण पूरा हुआ है। इसमें 375 वॉलिंटियर्स को वैक्सीन की दो- दो डोज दी गई। यह चरण दिल्ली के एम्स समेत देश के 12 संस्थानों में किया गया। इस चरण में दिए गए डोज़ के बाद किसी भी वॉलिंटियर्स को कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। अब वॉलिंटियर्स के ब्लड टेस्ट किए जा रहे हैं. जिससे यह देखा जाए कि उन्हें कोई नुकसान तो नहीं हुआ है। देश में ह्यूमन ट्रॉयल्स की शुरूआत पटना एम्स से हुई और बाद में 12 संस्थानों में ये शुरू हुआ था। देश भर में कुल रजिस्टर्ड 375 में से 100 वॉलिंटियर्स दिल्ली एम्स में रजिस्टर्ड हैं। पहला चरण का ट्रायल पूरी तरह खत्म होने में अभी 20 से 30 दिन और लगेंगे। इसके बाद भारत बायोटेक और आईसीएमआर ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया से दूसरे चरण की मंजूरी लेंगे। किसी भी ड्रग ट्रॉयल में सबसे पहला चरण ही सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी में देखा जाता है कि दवा को कोई साइड इफैक्ट तो नहीं है और कितनी मात्रा में दवा देनी चाहिए। अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल के शुरू में भारत की ये दवा बाज़ार में आ सकती है। अब दूसरा और तीसरा चरण होगा। हालांकि उससे पहले वैक्सीन की मंजूरी हो जाएगी। लेकिन इसके उत्पादन में अभी कम से कम तीन से चार महीनें लगेंगे ही।
जायडस कैडिला और सीरम इंस्टीट्यूट भी वैक्सीन की तैयारियों में लगे हुए हैं। इनकी वैक्सीन के ट्रॉयल्स भी चल रहे हैं। जायडस कैडिला की जॉय-कोविड के पहले चरण का ट्रॉयल पूरा हो चुका है और दूसरा चरण चल रहा है। सीरम इंडस्टीट्यूट की वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल्स को भी मंजूरी मिल चुकी है।
दूसरी ओर रूस की वैक्सीन अगले महीने बाज़ार में आ सकती है। ऐसे में वैक्सीन को खरीदना और उसे वितरित करना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। इसलिए ही प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है।