
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साल के हो गए हैं। मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जोकि देश की आजादी के बाद पैदा हुए हैं। इस मौके पर देश में कई कार्यक्रम तो हो ही रहे हैं। साथ में बीजेपी ने ये पूरे एक सप्ताह तक प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने का फैसला किया है। बीजपी इसको सेवा सप्ताह के तौर पर मनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रपति, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
हालांकि खुद प्रधानमंत्री ने अपना जन्मदिन बहुत ही लो प्रोफाइल रखते हैं। लेकिन पूरे देश में आज प्रधानमंत्री के नाम पर कई कार्यक्रम हो रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए ट्विटर लिखा है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी संगठनात्मक इकाइयों और कार्यकर्ताओं को सेवा के काम करने के लिए कहा है। साथ ही देश के हर मंडल में 70 दिव्यांग लोगों को उनकी जरूरत का सामान और 70 नेत्रहीनों को चश्मे उपलब्ध कराने को कहा है। अस्पतालों और गरीबों को फल वितरण, बूथ स्तर पर 70 पौधे और सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।
दूसरी ओर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो संदेश जारी किया है।