
महात्मा गांधी की शुक्रवार को 151 जयंती थी और इस मौके पर ट्विटर पर कई यूजर ने इस बात पर रोष जताया कि उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहे थे हालांकि माना जा रहा है कि यह हैशटैग स्वयं ट्रेंड नहीं हुआ था, बल्कि बड़ी सावधानी के साथ एक योजनाबद्ध अभियान के तहत बनाया गया था।
# नाथूराम गोडसे जिंदाबाद हिंदी में ट्रेंड कर रहा था और इसे लेकर एक लाख के करीब ट्वीट शुक्रवार शाम तक देखने को मिले।
इस # के साथ ज्यादातर ट्वीट गोडसे को हीरो के तौर पर पेश करने की कोशिश को चुनौती देते हुए दिखे।
2019 में भी इसी तरह का ट्रेंड देखने को मिला था जब #गोडसे अमर रहे टि्वटर पर वायरल हो गया था हालांकि उस समय यह काफी छोटे पैमाने पर ट्रेंड हुआ था। 2 अक्टूबर 2019 को 8:00 बजे शाम तक 20,000 ट्वीट देखे गए थे।
आमतौर पर एक # जब ट्रेंड होता है जब एक थोड़े से समय में काफी ज्यादा संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। कई मामलों में यह यह ठीक भी होते हैं जब ट्विटर यूजर किसी स्पोटिंग ईवेंट या कोई ब्रेकिंग न्यूज़ को एक साथ हैश टैग करते हैं या फिर योजनाबद्ध तरीके से समन्वय बनाकर किसी हेयर स्टाइल को एक अभियान के तौर पर भी पेश किया जाता है।
राजनीतिक जानकार का कहना है कि राजनीतिक #ज्यादातर पार्टियों के आईटी सेल द्वारा ट्रेंड किए जाते हैं। हालांकि राजनीतिक जानकारों का कहना है कि नाथूराम गोडसे जैसे ट्रेंड भले ही कोई राजनीतिक पार्टी सीधे ना करवाए लेकिन किसी तीसरी पार्टी से इसे ट्रेंड करवा कर अपना मकसद पूरा कर सकती है।
इसके लिए बकायदा पीआर एजेंसी भी नियुक्त की जाती है जो 2 से 3 घंटे के लिए किसी भी हैशटैग को ट्रेंड कराने के लिए 25 से ₹30000 लेती है और यह कीमत एक से ₹5 लाख तक भी हो सकती है। कीमत टि्वटर की संख्या पर निर्भर करती है।
कांग्रेस और भाजपा का इनकार
हालांकि कांग्रेस और बीजेपी ने इसे ट्रेंड करवाने के मुद्दे से साफ इनकार किया। भाजपा नेता आईटी सेल के सदस्य खेमचंद शर्मा ने कहां की यह मानना हास्य पद है कि भाजपा इस तरह का ट्रेंड करवाएगी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत के तौर पर गांधी जयंती मना रहे हैं, तब पार्टी को ऐसा करने से क्या फायदा होगा। उधर, कांग्रेस के आईटी हेड रोहन गुप्ता ने कहा कि गांधी जयंती के मौके पर पार्टी ने सकारात्मक एक्सपेक्ट्रेंट करवाए हैं जैसे # गांधी जयंती और # बापू का भारत बचाओ। वे ऐसे नकारत्मक अभियान का कभी हिस्सा नहीं है।
——