
दिल्ली में हमला करने की साजिश का राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भंडाफोड़ कर दिया है। पश्चिम बंगाल और केरल में छापेमारी कर NIA ने नौ आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आतंकवादियों ने बड़ी मात्रा में बम बनाने का सामान जमा कर लिया था और दिल्ली जाकर हमला करने की फिराक में थे। साथ ही इनकी योजना कशमीर में भी जाकर हथियार सप्लाई करने की थी।
NIA ने पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल में एर्नाकुलम में अलकायदा के एक गिरोह को पकड़ा है। कुछ लोग स्पीलपर सेल और एक्टिव आतंकवादियों की मदद से दिल्ली में बम विस्फोट करने की तैयारियां कर रहे थे। NIA ने शनिवार सुबह इन दोनों इलाके से अलकायदा के 9 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। बंगाल से 6 और केरल से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया है कि इन आतंकवादियों की धर्म के नाम पर दिल्ली में हमला करने के लिए उकसाया जा रहा था। इन लोगों ने बड़ी मात्रा में बम बनाने का सामान इक्ठ्ठा कर लिया था। गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से जिहादी साहित्य, देसी बंदूक, नुकीले हथियार, लोकल बना हुआ शरीर का कवच, विस्फोटक बनाने का सामान, डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज बरामद हुए हैं। अपने नापाक मंसूबों के लिए ये मॉड्यूल सक्रियता से फंड जुटाने के काम में लगे थे और हथियारों के लिए दिल्ली भी जाने की तैयारी कर रहे थे।