
मंगलवार को लोकसभा में लद्दाख स्थित सीमा पर चीन के सैनिकों के साथ तनातनी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार के खिलाफ हमला बोल सकता है।
वहीं विपक्ष की तैयारियों को देखते हुए भी सरकार भी मुस्तैद है उसने पहले ही संसद में बयान देने की तैयारी कर ली है।
राजनाथ सिंह दोपहर 3:00 बजे संसद में इस मुद्दे पर बयान दे सकते हैं। माना जा रहा है कि एलएसी पर किस तरह से चीन मई के महीने से भारतीय सीमा पर घुसपैठ कर रहा है इसे लेकर राजनाथ सिंह भारत सरकार का रुख स्पष्ट करेंगे।
विपक्ष सरकार पर इस मुद्दे को लेकर चीन के सामने नरम पड़ने जैसे आरोपी लगा सकता है
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार को पिछले कई महीनों से घेर रहे हैं।
उनका कहना है कि सरकार की गलत विदेश नीति की वजह से भारत को अपने पड़ोसी देशों के साथ दुश्मनी झेलनी पड़ रही है।
भारत चीन के बीच सीमा विवाद मई से शुरू हुआ था, जब उनके सैनिकों ने लद्दाख स्थित भारतीय इलाके में घुसपैठ की थी।
उसके बाद दोनो पक्षों में कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन तब भी कोई हल नहीं निकल पाया है।
कुछ दिन पहले मॉस्को में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन के समकक्ष विदेश मंत्री वांग के साथ बैठक की थी और यह सहमति बनी थी कि दोनों देश अपनी अपनी सीमा पर रहेंगे और घुसपैठ नहीं करेंगे।
इसके बावजूद मई से पहले की स्थिति फिर से बहाल हो पाएगी, इसे लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई हैं, क्योंकि चीन पर भरोसा करना बहुत कठिन हो गया है।
——-