
“मोदी का जो यार है वह गद्दार है” पाकिस्तान में इन दिनों प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ ने विपक्षी दलों के खिलाफ इस तरह का अभियान छेड़ रखा है।
इस अभियान के माध्यम से जो विपक्षी दल प्रधान इमरान खान की नीतियों का विरोध करता है उसे सरकार भारत का दोस्त कह रही है। इमरान खान सरकार कह रही है कि इमरान खान का विरोध करने वाले नेता भारत को खुश कर रहे हैं और जब वह भारत को खुश कर रहे हैं तो पीएम मोदी भी खुश हो रहे हैं।
आजाद जम्मू कश्मीर के प्रधान राजा फारूक हैदर हाल ही में पाकिस्तान सरकार के इस तरह के एजेंडे के विक्टिम बने हैं।
पाकिस्तान सरकार ने राजा को भारत का एजेंट करार देते हुए देशद्रोह कहा है। उनका नाम पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज पार्टी के 39 नेताओं के खिलाफ FIR में आया है। इसमें कहा गया है कि इन नेताओं ने भारत को मदद करने में बड़ी भूमिका निभाई है। FIR इमरान खान की पार्टी के एक सदस्य ने दर्ज की है इसमें कहा गया है कि नवाज शरीफ का भाषण अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को फायदा पहुंचाता है।
शिकायतकर्ता का मानना है कि शरीफ भारत की नीतियों का समर्थन करते हैं और उनके भाषण ज्यादातर भारतीय सेना के कश्मीर में अत्याचार से ध्यान भटकाने वाले होते हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि शरीफ पाकिस्तान को दुनिया भर में अलग-थलग करना चाहता है और पाकिस्तानी सेना को भी बदनाम कर रहा है कि वह एक गैर लोकतांत्रिक संस्थान है। हालांकि इस FIR से पाकिस्तान की इमरान कार सरकार ने दूरी बना ली है।
——