
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने कहा है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज डरे हुए हैं और गेंद को डरकर खेल रहे हैं। इसलिए ही आउट भी हो रहे हैं। पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इग्लैंड में बेहद खराब चल रहा है। इसको देखकर ही इंजमाम ने ये टिप्पणी की है। अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा कि बल्लेबाजों का बैट पैड से पीछे है। जबकि इसे आगे रहना चाहिए।
कोरोना काल में हो रहे टेस्ट में पाकिस्तान के पांच बैट्समैन सिर्फ 126 रन पर ही आउट हो गए, जबकि मैच के पहले दिन 45.4 ओवर ही डाले गए थे। जबकि दूसरे दिन की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। जब पाकिस्तान के चार और बल्लेबाज आउट हो गए और स्कोर था, 223 रन। दूसरे दिन भी खराब रोशनी के कारण सिर्फ 40.2 ओवर ही डाले जा सके। पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्द रिजवान ने ही 60 रन बनाए। बाकि सभी बल्लेबाज़ तू चल मैं आया की तर्ज पर खेल रहे थे। इंजमाम ने कहा कि टीम मैनजमेंट और टीम को आक्रामक खेल दिखाना होगा। वरना तो बारिश ही इस मैच को हारने से बचा सकती है। उन्होंने टीम को सलाह देते हुए कहा कि बल्लेबाजों को बैट को आगे रखकर खेलना चाहिए और शॉट लगाने चाहिए। अभी सभी बल्लेबाज पैड से पीछे बैट को रख रहे हैं। इसलिए आउट हो रहे हैं।
इससे पहले पाकिस्तान इंग्लैंड के साथ अपना पहला टेस्ट तीन विकेट से हार गई थी। इस मैच में भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।