
लॉकडाउन के बाद भले ही लोग थोड़ा लापरवाह हो गए हो लेकिन PM MODI बिल्कुल लापरवाह नहीं हुए हैं और कोरोना को हल्के में नहीं ले रहे हैं। उन्होंने देशवासियों को आज फिर ध्यान दिलाया कि कोरोना के इस समय में उन्हें कैसे जीना है।
त्योहारों का सीजन चल रहा है और प्रधानमंत्री ने भी नया जागरूकता अभियान छेड़ दिया है।
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 68 लाख को पार कर गया है. त्योहारी सीजन में कोरोना के कहर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए जागरुकता अभियान की आज से शुरुआत की है।
इस जागरुकता कैंपेन का स्लोगन है, ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।’
प्रधानमंत्री के इस संदेश से साफ है कि कोरोना का खतरा टला नहीं है और जबकि लोग मानकर चल रहे हैं कि लॉकडाउन खत्म हो गया तो कोरोना भी खत्म या फिर कम हो गया, लेकिन ऐसा नहीं है अधिकारिक आंकड़ा 68 लाख को पार कर गया है।
पीएम मोदी ने कोरोना काल में जीने के कुछ मंत्र दिए हैं, जो जानते तो सब हैं लेकिन अपनाने में गलतियां कर रहे हैं जिसकी वजह से कोरोना तेजी से आगे बढ़ रहा है और लॉकडाउन लगाने की कोशिशों पर पानी फेर रहा है।
प्रधानमंत्री का मंत्र है, मास्क जरूरी पहने
हाथ साफ करते रहे
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
‘दो गज की दूरी’ रखें
#Unite2FightCorona’
——