
दिल्ली एनसीआर में बढ़ता हुआ प्रदूषण अभी तीन चार दिन और रहेगा। उसके बाद हवा की स्पीड बढ़ने के साथ साथ प्रदूषण का स्तर धीरे धीरे कम होगा। हालांकि पराली का जलना अगर कम नहीं हुआ तो आने वाले समय में हवा के धीमे होते ही ये धुंआ फिर दिल्ली एनसीआर को घेर लेगा।
मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक प्रदूषण का मुख्य कारण पराली जलाना है। अभी हरियाणा, पंजाब और यूपी के इलाकों में पराली जलाई जा रही है। साथ ही दिल्ली में गाड़ियों और कंस्ट्रक्शन के कारण अपना भी प्रदूषण हैं। इसको अभी कम होने में समय लगेगा। क्योंकि हवा की स्पीड अभी धीमी है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले तीन चार दिनों में हवा की स्पीड बढ़ेगी। दूसरी ओर केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में पराली जलाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को बड़ी मात्रा में किसानों ने पराई जलाई है। दूसरी ओर हवा की स्पीड भी काफी कम है। हवा की गति भी महज चार किलोमीटर प्रति घंटा चल रही है। इससे धूंआ और बाकी पदार्थ हवा में उड़ नहीं पा रहे हैं। इससे हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है। मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 300 से ऊपर दर्ज हुआ। अभी दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में है। 26 फरवरी के बाद यह अब तक का सबसे ज्यादा है। तब यह 274 रहा था। पीएम 2.5 और पीएम-10 भी सोमवार को इस सीजन में सबसे ज्य़ादा रहा है।