
Read Time:1 Minute, 6 Second
Praveen Nettaru murder: कर्नाटक में प्रवीन की हत्या करने वाले दो लोगों जाकिर और शाफिक की गिरफ्तारी (Praveen murder case update) हुई है। इनमें से शाफिक का पिता प्रवीन की दुकान में हेल्पर का काम करता था। प्रवीन हत्या से पहले देश में उदयपुर, अमरावती और मध्यप्रदेश में भी इस तरह से गला काटकर हत्याएं की जा चुकी हैं। इनमें से ज्य़ादातर हत्याएं नुपूर शर्मा के समर्थन के लिए की गई हैं।
कर्नाटक में हुई हत्या को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। वहां स्थानीय स्तर पर बीजेपी युवा मोर्चा के नेताओं ने इस्तीफा तक दे दिया था। अब जाकर राज्य सरकार ने पीएफआई और अन्य इस्लामिक संगठनों को लेकर एक स्पेशल स्वॉड बनाने की घोषणा की है।