
अगले साल बोर्ड की परीक्षा की तैयारी अभी से , 7 सितंबर से 15 अक्टूबर तक कर लें ऑनलाइन अप्लाई, स्कूल को ऑनलाइन भेजे डॉक्यूमेंट
जो छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा में है वह ध्यान से सुन लें कि अगले साल होने वाली उनकी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी अभी से शुरू हो गई है इसके लिए उन्हें 7 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना है। छात्र और अभिभावकों को ऑनलाइन ही सभी डॉक्यूमेंट स्कूल प्रबंधन को देने होंगे।
परीक्षा आवेदन पत्र भरने का आखिरी मौका 15 अक्तूबर तक है। इसके अलावा 16 से 31 अक्तूबर तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे।
सीबीएसई प्रबंधन ने स्कूल प्रबंधन ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की पढ़ाई कैसे हो इसके लिए भी विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
इन्हीं दिशा-निर्देशों के तहत ऑनलाइन क्लासरूम, परीक्षा से लेकर अन्य काम होंगे।
ध्यान से लिखे नाम, सुधारने का मौका नहीं
आवेदन पत्र में माता, पिता या छात्र का नाम, जन्मतिथि की स्पेलिंग आदि सभी जांचकर भेजने होंगे। इस साल आवेदन में सुधार का मौका नहीं मिलेगा।
कितनी देनी होगी फीस
सामान्य वर्ग के छात्रों को 1500 रुपये फीस 10वीं और 12वीं कक्षा के सामान्य वर्ग के छात्रों को पांच विषयों के साथ आवेदन पत्र भरने की फीस 15 सौ रुपये होगी।
आरक्षित वर्ग और दिल्ली के सरकारी स्कूलों के सभी छात्रों को 12सौ रुपये लगेंगे।
यदि कोई छात्र अतिरिक्त विषय रखा है तो उसके लिए 300 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
लेट फीस
यदि कोई छात्र 15 अक्तूबर तक परीक्षा आवेदन पत्र भरने में चूक जाता है तो फिर 16अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक प्रति छात्र दो हजार रुपये लेट फीस देनी होगी। इसके अलावा 12वीं कक्षा के छात्र को प्रैक्टिकल विषय के लिए प्रति विषय 150 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, माइग्रेशन सर्टिफिकेट की फीस 350 रुपये होगी।