
कभी उड़ता पंजाब बनाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूकता का मैसेज देने वाले पंजाब के प्रोड्यूसर मधु मंटेना वर्मा खुद नशे के जाल में फंसे हुए हैं। उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा की ड्रग चैट में सामने आया है। अब मामले की तहकीकात के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मधु मंटेना वर्मा से पूछताछ कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा के साथ ड्रग चैट में नाम सामने आने पर एनसीबी ने मधु मंटेना को समन भेजा था। एक समय उड़ता पंजाब बनाकर सुर्खियों में आए वर्मा ने उस वक्त नशे को फैलने से रोकने को लेकर कई बड़ी बड़ी बातें की थी। इनपर अकाली दल ने पैसे लेकर फिल्म बनाने का आरोप भी लगाया था। इससे पहले
NCB ने जया साहा के साथ-साथ एक टैलेंट कंपनी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर से पूछताछ की है। एजेंसी के एक बड़े अधिकारी के मुताबिक इसी सप्ताह फिल्म इंडस्ट्री के कई चर्चित और बड़े चेहरों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इनमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली ख़ान, श्रद्धा कपूर जैसे नाम शामिल हैं। NCB ने मंगलवार को टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी क्वान (केडब्ल्यूएएन) के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को पूछताछ के लिए बुलाया था। दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश इसी कंपनी में काम करती है। एजेंसी ने करिश्मा को भी बुलाया था। लेकिन, उसने अपने वकील के माध्यम से मंगलवार को उपस्थित रह पाने में असमर्थता जाहिर की। लेकिन, सुशांत की पूर्व टैलेंट मैनेजर जया साहा मंगलवार को NCB कार्यालय में मौजूद थी। जया एवं श्रुति मोदी से NCB ने सोमवार को भी पूछताछ की थी।