Anti CAA के प्रदर्शन की तर्ज पर कृषि बिल

Anti CAA के प्रदर्शन की तर्ज पर कृषि बिल
0 0
Read Time:3 Minute, 19 Second

कृषि बिल को लेकर किसान देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगह चक्का जाम किया गया है कहीं ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है। इसमें 31 पार्टियों ने एक साथ आई हैं। लेकिन जिस तरह से कुछ जगहों पर प्रदर्शन हुआ है। उसे देखकर Anti CAA धरने की याद आ जाती है। दिल्ली (Delhi) के एंट्री प्वाइंट मयूर विहार (Mayur Vihar) पर स्थायी धरना स्थल बनाने की कोशिश हो रही है।
जब इस बारे में प्रदर्शन कर रहे एक किसान (Farmers) से पूछा कि रास्ता रोकने से लोगों को परेशानी हो रही है। तो उसने कहा कि वो भी आम इंसान है वो भी परेशान है। इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हो रहे इस प्रदर्शन में ट्रैक्टरों में भरकर आए इन किसानों ने दिल्ली और नोएडा (Noida) के बीच संपर्क तोड़ दिया है। नोएडा में दिल्ली बॉर्डर के पास भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने रोड ब्लॉक कर दी है। नोएडा के पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम ट्रैफिक डायवर्ट कर रहे हैं ताकि लोगों को असुविधा ना हो।”
दूसरी ओर कृषि बिल को लेकर में आज देशभर में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम करने का एलान किया था। इसमें 31 संगठन शामिल हो रहे हैं। किसान संगठनों को कांग्रेस, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, टीएमसी समेत कई पार्टियों का साथ भी मिला है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर ट्रैक्टर रैली निकाली है। इससे पहले पंजाब में तीन दिवसीय रेल रोको अभियान की गुरुवार से शुरुआत हो गई है। किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं और बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab) और खासतौर से पश्चिम बंगाल (West Bangal) में देखने को मिल सकता है। हालांकि बिल पास हो चुका है और अब ये एक कानून का रूप ले चुका है।
भारत बंद का सबसे ज्य़ादा असर पंजाब में देखने को मिल रहा है। बाजार और दुकानें बंद हैं। इसके अलावा सड़क और रेल यातायात भी ठप है। प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए हैं। अमृतसर में किसानों के बंद के समर्थन में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार हरदीप गिल और अनीता देवगन भी पहुंचे और प्रदर्शन किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *