
जंगल के आसपास रहने वाले लोगों को अक्सर जंगली जानवर मिल ही जाते हैं। लेकिन सांप अगर आपकी गाड़ी में ही घुस जाए तो आप क्या करेंगे। जी हां छत्तीसगढ़ के कोरबा में घर में खड़ी गाड़ी में एक अजगर सांप घुस गया। वो भी 12 फुट लंबा।
दरअसल शहर के दादर इलाके में रहने वाले अजय की गाड़ी घर के आंगन में खड़ी थी। थोड़ी ही देर में एक बड़ा सा अजगर जंगल की तरफ से घर की ओर आने लगा और देखते हुए देखते गाड़ी में घुस गया। गाड़ी में घुसे अजगर को देखकर अजय ने स्नेक रेस्क्यू टीम को फोन कर दिया। स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने कार में अजगर को बहुत ढूंढा लेकिन वो कार के भीतर नहीं मिला। फिर अचानक सांप के फुंकारने की आवाज आने लगी। जोकि बोनट से आ रही थी। बोनट खोलने पर पता चला कि सांप इंजन के चारों और फंस गया है। अब ना तो वो निकल पा रहा है और ना ही हिल पा रहा है। अब टीम को ये सोचना पड़ रहा था कि अगर अजगर को खींचते हैं तो उसको चोट लग सकती है। लिहाजा कार को चलाकर कार मकैनिक के यहां तक लेकर चलने की बात हुई। इसके बाद अजगर को कार की बोनट से बाहर निकालने के लिए मशक्कत शुरू हुई। अजगर बोनट के जिस हिस्से में घुसा था, वहां पहुंच पाना आसान नहीं था। मकैनिक ने बोनट के कुछ हिस्सों खोल दिया। करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित कार के बोनट से बाहर निकाला लिया गया। इसके बाद अजगर को वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया। जोकि इस अजगर को जगंल में लेकर जाकर छोड़ देंगे।