
दिल्ली (Delhi) के आदर्श नगर (Adersh Nagar) इलाके में एक लड़के की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वो दूसरे धर्म की लड़की के साथ प्यार करता था। राहुल नाम का ये हिन्दु (Hindu) लड़का ट्यूशन पढ़ता था। लेकिन इसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि इसकी दोस्ती एक मुस्लिम (Muslim) लड़की से थी। इसलिए इसी ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर लड़की के घरवालों ने राहुल को बुलाया था और बाद में उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। इससे पहले भी धुव्र त्यागी और अंकित सक्सेना नाम के लड़कों की हत्या इसलिए कर दी गई थी क्योंकि उनकी दोस्ती मुस्लिम लड़कियों से थी।
ताजा मामले में आदर्श नगर की मूलचंद कालोनी में राहुल नाम का एक लड़का ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। 18 साल के राहुल की दोस्ती एक मुस्लिम लड़की के साथ थी। जोकि अक्सर उससे मिला करती थी। जानकारी के मुताबिक जब इस दोस्ती का पता लड़की वालों को चला तभी से ही वो राहुल को ठिकाने लगाने की सोच रहे थे। पुलिस ने बताया कि 7 अक्टूबर को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में एक शख्स की मौत की सूचना पुलिस को मिली थी। मृतक की पहचान राहुल नाम के शख्त के तौर पर हुई थी। हालांकि राहुल की बॉडी पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं था। लेकिन पोस्टमार्टम में ये साफ हो गया कि राहुल को मारा गया है। राहुल को इतना मारा गया था कि उसकी तिल्ली फट गई थी। इसकी वजह से ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हिन्दु होने के कारण लड़की के भाइयों और परिवारवालों ने राहुल को मार दिया। पुलिस ने अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें लड़की का भाई मनवार हुसैन और मोहम्मद राज हसन के अलावा तीन आरोपी नाबालिग हैं।