
कोरोना (Corona) के कारण त्यौहार में आने जाने पर कोई बहुत असर न हो। इसके लिए रेलवे (Railways) बड़ी संख्या में ट्रेनें (Trains) चलाने की योजना बना रहा है। फिलहाल त्यौहार सीजन (festive season) के लिए रेलवे में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। अगर कोरोना को लेकर स्थियां बेहतर हुई तो रेलवे ये संख्या और बढ़ा सकता है। कोरोना के चलते फिलहाल रेलवे ने सभी सामान्य यात्री गाड़ियों को रद्द कर रखा है। सिर्फ विशेष ट्रेंने ही चलाई जा रही हैं। फिलहाल रेलवे 195 ट्रेनें चला रहा है। लेकिन ये 200 ट्रेनों के बाद रेलवे करीब 400 ट्रेनें चलाना शुरू कर देगा। इससे लोगों को आने जाने में आसानी होगी।
रेलवे बोर्ड के चेयमैन वी के यादव के मुताबिक ने गुरुवार को बताया कि जोन के महाप्रबंधकों को कहा गया है कि वो स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण और उनकी रेलवे जरूरतों को समझें और स्थिति की समीक्षा करें। इसके बाद वो अपनी रिपोर्ट हमें भेजेंगे। इसके आधार पर ही हम आगे फैसला लेंगे। लेकिन अभी के अनुमान के मुताबिक करीब 200 ट्रेनें चलेंगी, लेकिन यह हमारा अनुमान है, संख्या और ज्यादा भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि रेलवे ने राज्य सरकारों की जरुरतों और महामारी के हालात को देखते हुए यात्री सुविधाओं की रोज समीक्षा करने का फैसला लिया है। जहां तक यात्री ट्रेनों की बात है, हम ट्रेनों की जरुरत, यातायात और कोविड-19 के हालात की रोज समीक्षा करेंगे। जहां भी जरूरत होगी, हम ट्रेनें चलाएंगे।