
Rakesh Jhunjhunwala passed away: भारत के वॉरेन बफे कहलाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। राकेश झुनझुनवाला ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। 62 साल के राकेश शेयरों में अपने निवेश को लेकर लगातार चर्चाओं में रहते थे। हाल ही में उन्होंने अपनी एयरलाइंस अकासा की शुरुआत भी की थी।
भारतीय शेयर बाज़ार में बिग बुल नाम से पुकारे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला जिस भी शेयर में निवेश करते थे, वो नई ऊंचाइयों को छूने लगता था। बहुत सारे युवा निवेश उन्हें अपना आर्दश मानकर काम करते थे। 7 अगस्त को ही उन्होंने अकासा एयरलाइंस को लांच किया था। ये एयरलाइंस उन्होंने और जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दूबे ने मिलकर शुरु की थी। लंबे समय से झुनझुनवाला दिल संबंधित बीमारियों से घिरे हुए थे। हाल के दिनों में भी वो अस्पताल में भर्ती हुए थे। लेकिन बाद में ठीक होकर घर भी वापस आ गए थे।
निधन पर देश में शोक की लहर
राकेश झुनझुनवाला के निधन से देश में शोक की लहर दौड़ गई है। राकेश लाखों निवेशकों के लिए आदर्श थे। उन्होंने अपने निवेश के फैसलों से अपनी संपत्ति में भारी इजाफा किया था। साथ ही वो छोटे निवेशकों के हित की बात भी अक्सर करते थे। पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि उनके साथ ही एक समय समाप्त हो गया।