
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) का पार्थिव शरीर आज सुबह एम्स (AIIMS) से उनके 12 जनपथ स्थित सरकारी घर पर लाया गया है। जहां पार्टी कार्यकर्त्ताओं और बाकी लोग उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। जहां उन्होंने पासवान को श्रद्धांजलि देने के बाद शोककुल परिवार को सांत्वना भी दी।
इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पासवान के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जानकारी के मुताबिक आज शाम 3 बजे पासवान का पार्थिव शरीर प्लेन से पटना ले जाया जाएगा। वहां उनका पार्थिव शरीर लोजपा (LJP) ऑफिस में भी अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। शनिवार को पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पासवान नहीं रहे, बेटे चिराग ने कहा, पापा i miss u, लालू बोलते थे मौसम वैज्ञानिक
इससे पहले कल पासवान का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया था। 74 साल के पासवान लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के एक्सकॉर्ट अस्पताल में उनका इलाज़ चल रहा था। उन्हें दिल संबंधी बीमारी थी और दो बार उनकी सर्जरी भी हो चुकी थी। उन्हें 11 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।