
बाहुबली के भल्लालदेव यानि असलियत में राणा दुगबाती अब विवाह बंधन में बंध गए हैं। शनिवार को ही उनकी शादी मिहीका बजाज के साथ हुई है। कोरोना के चलते सीमित रिश्तेदारों के बीच हुई शादी में राणा दुगबाती और उनकी पत्नी काफी खुश नज़र आ रहे हैं। हैदराबाद के एक स्टूडियों में हुई इस शादी में सिर्फ चुनिंदा रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाया गया था। शादी के दौरान कोरोना के बचने के सारे इंतज़ाम भी किए गए थे। जगह जगह हैंड सेनेटाइज़र और टिश्यू रखे हुए थे। ताकि लोग अपने को सेनेटाइज कर सके।
तेलूग फिल्मों में बड़ी ही अहमितय रखने वाले दुगबाती अपने लंबे चौड़े शरीर की वजह से अक्सर विलेन के रोल में भी नजर आते हैं। लेकिन पूरे देश में दुगबाती अपने भल्लालदेव वाले करेक्टर की वजह से जाने जाते हैं। फिल्म बाहुबली में उनके रोल की वजह से राणा दुगबाती को अब देश का एक बड़ा तबका भल्लालदेव के नाम से जानता है।
शादी के दौरान तेलगू फिल्म इंडस्ट्री से लगभग सभी बड़े नाम आए थे। चाहे वो राम चरण हो या अल्लू अर्जुन। सभी ने दुगबाती की शादी में जमकर मस्ती की। इससे पहले मिहीका और राणा दुगबाती के बीच लंबी कोर्टशिप चली थी। इसके बाद दोनों ने शादी करने की योजना बनाई। दक्षिण भारत में दुगबाती का काफी क्रेज है। ख़ासकर लड़कियों के बीच वो ख़ासे पंसद किए जाते हैं। कई बार तो उन्हें मोस्ट एलिजेबल बेचलर भी कहा जाता था। लेकिन अब शादी के बाद उनसे ये टैग छिन गया है।