
ड्रग्स के मामले में रिया चक्रबर्ती आज पूछताछ के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने रिया को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले नारकोटिक्स ब्यूरो ने रिया के भाई शोविक चक्रबर्ती को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक रिया ने ब्यूरो के सामने ड्रग्स सप्लाई की बात मान ली है। रिया को NDPS एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: किसके लिए ड्रग्स मंगाती थी रिया..
किसके लिए चुपके चुपके ड्रग्स मंगाती थी रिया?
इससे पहले लगातार तीन दिनों से रिया से पूछताछ चल रही थी। अब कोरोना टेस्ट कराने के बाद रिया को जेल भेज दिया जाएगा। ख़ास बात ये है कि जहां मुंबई पुलिस बड़े बड़े प्रोडक्शन घरानों को बुलाकर पूछताछ कर रही थी। वहीं सीबीआई और ईडी मिलकर अब इस मामले में ड्रग्स सप्लाई के एंगल पर काम कर रही हैं और इन्हें इस मामले सफलता भी मिली। इसी वजह से नारकोटिक्स ब्यूरो इस जांच में शामिल किया गया। हालांकि इस मामले में रिया और उसके वकील सतीश मानशिंदे को पहले ही पता था कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। इससे पहले ब्यूरो ने रिया के भाई को ड्रग्स सप्लाई के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले में रिया और उसके भाई के अलावा गोवा के कुछ बड़े ड्रग्स पैडलर्स का नाम भी सामने आ रहे हैं। खासकर देश के सबसे बड़े ड्रग सरगना कैलाश राजपूत का नाम भी सामने आ रहा है। नारकोटिक्स ने कुछ ड्रग पैडलर को भी गिरफ्तार किया था। आज नारकोटिक्स ब्यूरो के समन के बाद रिया नारकोटिक्स के दफ्तर में पूछताछ के लिए तीसरी बार पहुंची थीं।