
ईडी के सामने पेश होने को टालने के लिए रिया चक्रबर्ती ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया। लेकिन फिर भी वो कामयाब नहीं हो सकी और उन्हें ईडी के दफ्तर पूछताछ के लिए आना ही पड़ा। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती शुक्रवार सुबह 11:30 बजे मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचीं। रिया पर सुशांत के एकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकालने का आरोप है।
इससे पहले रिया ने पूछताछ टालने की कोशिश की थी, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया था। रिया ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर फैसला आने तक उनके बयान न लिए जाएं।
इस दौरान ईडी ने सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए आज बुलाया किया है। सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से 8 अगस्त को पूछताछ की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक ईडी ने रिया से उसके परिवार के लोगों के कारोबार और इंकम सोर्स के बारे में पूछा है। साथ ही वो कितनी कंपनियों में डायरेक्टर हैं और उसके परिवार की किन कंपनियों में हिस्सेदारी है? रिया से उसकी फिल्मों से कमाई के बारे में पूछा है। सबसे बड़ा सवाल सुशांत और रिया के फाइनेंस ट्रांसेक्शन के बारे में पूछा है।
उधर, बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। इसमें कहा गया है इस मामले में बिहार में केस दर्ज किया जाना कहीं से गलत नहीं है। अपराध की जानकारी मिलती है तो पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी ही पड़ती है। मुंबई पुलिस ने हमारा सहयोग नहीं किया, लेकिन हमने पाया कि इसके तार मुंबई ही नहीं, पूरे देश से जुड़े हैं।
हलफनामे में यह भी कहा गया कि इस केस में बिहार पुलिस जांच नहीं कर पा रही, इसलिए इसे सीबीआई को सौंपने की केंद्र से गुजारिश की गई। अब सीबीआई ने केस अपने हाथ में ले लिया है तो रिया की याचिका पर सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में 5 अगस्त को सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से 3 दिन में जवाब मांगा था।