
दिल्ली मेट्रो ने आज से मेट्रो एक्सप्रेस लाइन को भी आम लोगों के लिए खोल दिया है। इससे पहले कोरोना के चलते दिल्ली मेट्रो ने अपनी सभी लाइनों को बंद कर दिया था। लेकिन अब अनलॉक के बाद आज से मेट्रो की सभी लाइनें शुरू हो गई हैं। आज से एयरपोर्ट और द्वारका आने जाने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस मेट्रो की सुविधा वापस मिल जाएगी। हालांकि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक अभी मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को पालन सभी यात्रियों को करना पड़ेगा।
फिलहाल मेट्रो अभी सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक चलेगी। दिल्ली मेट्रो ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी कि आज सुबह से दिल्ली मेट्रो की सारी लाइनें चलनी शुरू हो जाएंगी। 170 दिनों के बाद मेट्रो ने अपनी पूरी सेवाएं दोबारा शुरू की है। दिल्ली मेट्रो के मुताबिक 20 सितंबर से मेट्रो फेस थ्री की लाइन को पूरे टाइम टेबल के साथ शुरू कर देंगे।
इससे पहले केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक मेट्रो ने अपनी सभी सेवाएं 22 मार्च से सस्पेंड कर दी थी। हालांकि सरकार ने धीरे धीरे जब अनलॉक शुरू किया था तो उम्मीद थी कि अगस्त में ही मेट्रो शुरू हो जाएगी। लेकिन सरकार ने अनलॉक4 में मेट्रो को शुरू करने की घोषणा की थी।