
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में आज सीबीआई के सामने पेश हुई है। पेशी से पहले मीडिया से नाराज़ दिखी रिया ने गाड़ी में बैठे बैठे ही मीडिया के कैमरों की ओर अपनी कोहनी मारी…इसके बाद वो सीबीआई के सामने पेश हुईं। उनके साथ भाई शोविक भी हैं। डीआरडीओ गेस्टहाउस में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा भी मौजूद हैं। जाहिर है कि सभी ने अपनी अपनी कहानी सीबीआई के सामने रख दी है। अब रिया से सवाल किए जाएंगे और बाकी लोगों से आमने सामने बैठकर भी पूछताछ की जाए। ऐसे में रिया क्या कहानी बताएगी। ये ही इस केस का सबसे बड़ा मोड़ होगा।
क्या गिरफ्तार होगी रिया…ये भी पढ़ें…
अभी तक इस केस से जितने भी लोग हैं, सभी से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। कल रिया के पिता से भी सीबीआई ने 6 घंटे तक पूछताछ की थी। उन्हें एक्सिस बैंक की एक ब्रांच में ले जाकर सवाल-जवाब किए। इस दौरान उनके लॉकर को भी खंगाला गया। इस बीच दिल्ली से मुंबई पहुंची नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम भी आज से इस केस में ड्रग्स एंगल को लेकर अपनी जांच शुरू करेगी।
इससे पहले सीबीआई ने कल अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और केशव से 14 घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ मुंबई स्थित डीआरडीओ के गेस्टहाउस में हुई। अभी तक इस पूरी जांच में सिध्दार्थ पिठानी से लगातार पूछताछ हो रही है।
बड़ी बात ये है कि कल रिया चक्रबर्ती ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपने आपको निर्दोष बताया था और कहा था कि सुशांंत के परिवार के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं हैं। लेकिन आज सुशांत की पूर्व गर्लफैंड अंकिता लोखंडे ने इस बात को झुठा करार दे दिया है। उनके मुताबिक जब तक वो सुशांत के साथ थी। परिवार के साथ सुशांत के रिश्ते बहुत ही अच्छे थे। दूसरी ओर सुशांत के परिवार ने भी इस बयान को सिरे से नकार दिया है।