
सीबीआई पूछताछ में रिया चक्रबर्ती को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि रिया चक्रबर्ती सुशांत सिंह राजपूत के घर अलग अलग तरह की ड्रग्स मंगाया करती थी। इसमें मारिजुआना सहित कई ख़तरनाक स्तर की ड्रग्स भी शामिल हैं। इस खुलासे में बड़ी बात ये है कि ड्रग्स मंगाने के लिए वो सीधा किसी से बात नहीं करती थी। बल्कि घर में मौजूद अलग अलग लोगों से ये काम कराती थी।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने इस बात पर जोर दिया है कि ऐसा रिया क्यों कर रही थी। वो चाहती तो आराम से खुद भी मंगा सकती थी। उसे ड्रग्स से रिलेडिट जानकारी भी अच्छी है। कई बार वो खुद की सारी बात तय करके ड्रग्स मंगाने के लिए इनको बोलती थी और पैसे सुशांत के अकाउंट से दिए जाते थे। सीबीआई अधिकारियों की माने तो ये एक बड़ी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है। एक तरफ तो रिया सुशांत को ये दिखाना नहीं चाह रही होगी कि वो ड्रग्स मंगा रही है। दूसरी ओर उसे ड्रग्स दी भी जा रही होगी। जिसमें वो सीधे तौर पर शामिल नहीं है।
कुल मिलाकर कहा जाए तो रिया का पूरा कंडक्ट इस मामले कहीं ना कहीं सवाल खड़े करने वाला लगता है। दूसरा पैसे भी सुशांत के अकाउंट से ही दिए जाते रहे हैं। दूसरा सवाल ये भी है क्या ये ड्रग्स सुशांत को उसकी जानकारी के बिना दिए जा रहे थे। या फिर उसकी मर्जी से ये मंगाए जा रहे थे। पिछले तीन दिनों से रिया से जारी पूछताछ में उम्मीद है अगले एक दो दिनों में कई बड़े खुलासे हों।