
Rohtak – बरोदा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में तैयार हो रही है रणनीति
बरोदा हलके में प्रचार के लिए कार्यकर्ता, एमएलए, मंत्रियों और सांसदों के नाम किए जा रहे हैं फाइनल
चुनाव में पूरी ताकत झोंकने में जुटी बीजेपी
कल सुबह रोहतक ,पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात ,इसके बाद सोनीपत में होने वाली चुनाव समिति की बैठक में लेगें भाग ,जहां उम्मीदवार का नाम होगा फाइनल
बरोदा का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए एक अवसर है जबकि विपक्षी पार्टियों के लिए चुनौती है ।यह कहना है भारतीय जनता पार्टी का । इस अवसर को भुनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी गंभीरता से रणनीति बनाने में जुटी है । रोहतक स्थित प्रदेश कार्यालय में उन तमाम कार्यकर्ताओं ,एमएलए मंत्री और हरियाणा के सांसदों के नाम फाइनल के जा रहे हैं जो बरोदा हलके में प्रभावी तरीके से प्रचार कर सकेंगे । जिला सोनीपत के आसपास के सभी जिलों से कार्यकर्ताओं की लिस्ट फाइनल की जा रही है जो बूथ स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे । कल सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सोनीपत में चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे जहां उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा । यह जानकारी हरियाणा सरकार ने मंत्री रहे बीजेपी के नेता मनीष ग्रोवर ने दी है ।
हरियाणा सरकार में रहे पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने बताया कि बरोदा के उपचुनाव के लिए सोनीपत के आसपास के जिलों के तमाम प्रभावी कार्यकर्ताओं,एम एल ए, और हरियाणा के सांसदों के नामों की सूची तैयार की जा रही है जो बरोदा हलके के हर गांव में बूथ स्तर पर जाकर मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी की विकास की नीति के बारे में बताकर मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे ।उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए बैठकों के दौर जारी है ,प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकर और तमाम वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं, और कल यानी 10 तारीख को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह रोहतक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे उसके बाद गोहाना में प्रेस से मिलेंगे तत्पश्चात सोनीपत में चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे ।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बीते 5 महीने में बरोदा हल्के में लगभग 70 करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की घोषणा की है । विकास का मुद्दा लेकर ही भारतीय जनता पार्टी बरोदा के मतदाताओं से वोट की अपील करेगी। उन्होंने कहा कि जैसे जींद के मतदाताओं ने उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाया था उसके बाद वहां विकास हो रहा है इसी प्रकार बरोदा के लोग भी विकास का साथ देकर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाएंगे ।