
Read Time:1 Minute, 12 Second
रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस कांस्टेबल ने पत्नी से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक पुलिस कांस्टेबल का काफी दिनों से पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। मृतक पुलिस कांस्टेबल का नाम सतेंद्र मलिक है और उसने सुखपुरा चौक के नजदीक घर में सुसाइड किया। पुलिस कांस्टेबल सतेंद्र मलिक फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात था। इससे पहले SWAT टीम में तैनात था।सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव के पास से पिस्तौल बरामद की। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी. शव को पीजीआई ले जाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है. आज शव का परिजनों के बयानों पर पोस्टमार्टम होगा।