Rohtak: शादी के दिन बेटी का अपहरण, डर से अब परिवार ने गांव भी छोड़ा..

Rohtak: शादी के दिन बेटी का अपहरण, डर से अब परिवार ने गांव भी छोड़ा..
0 0
Read Time:5 Minute, 45 Second

फिल्म अपहरण की तरह की घटना हरियाणा के रोहतक में हुई, जहां शादी के बाद घर से विदा हो रही बेटी को रास्ते में से ही गांव के दबंगों ने उठा लिया। शादी के बाद डोली में बिदा हुई दुल्हन का फ़िल्मी स्टाइल में गांव के ही दबंगो ने अपहरण कर लिया,युवती दलित परिवार से थी जबकि आरोपी दबंग घराने से थे। अपहरण के आरोपी कोई और नहीं बल्कि गांव के ही युवक थे जो पहले भी लड़की के साथ छेड़खानी करते थे। परिजनों के अनुसार पहले भी मामले में पंचायत हुई थी लेकिन गांव के दबंगो ने जबरदस्ती पंचायत में समझौता करवाया, यही नहीं आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। हद तो तब हो गई जब दबंगो से परेशान होकर लड़की की बीच में ही पढाई छुडवानी पड़ी। फ़िलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है मामला 24 अगस्त का है अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी तक नहीं हो सकी पीड़िता व् पीड़िता के परिवार ने पुलिस पर भी आरोप लगाए कि पुलिस ने दबाव बनाकर ब्यान दर्ज़ करवाए है वही पुलिस का इस मामले मे कहना है कि इस मामले मे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है अलग अलग टीमे बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है जल्द ही मुख्य आरोपी की भी गिरफ़्तारी होगी रही बात दबाव की पुलिस पर गलत आरोप लगाए जा रहे है पीड़िता व् उसके परिवार को अगर धमकी मिल रही है तो पुलिस को शिकायत दर्ज करवाए पीड़िता ये कहना है डी एस पी समशेर सिंह का आज उन्होने मीडिया से बातचीत की   रोहतक जिले के मोखरा गांव में दलितों पर दबंगो का कहर इस कदर बढ़ेगा किसी ने सोचा भी नहीं था। बड़े ही अरमानो के साथ माता पिता ने अपनी बेटी की शादी कर हंसी ख़ुशी बिदा किया  लेकिन दबंगो ने बीच रस्ते में डोली में बैठी दुल्हन को पिस्तौल के बल पर अगवा कर लिया। जिस वक्त ये घटना हुई उस समय डोली के साथ पूरी बारात मौजूद थी। लेकिन सबके बीच से दबंग युवक गाड़ी समेत दुल्हन का अपहरण कर ले गए। अपहरण करने वाले कोई और नहीं बल्कि गांव के ही कुछ युवक थे जो लड़की के साथ आए दिन छेड़खानी करते थे।  डोली लूटने की सूचना मिलने के बाद पुलिस के भी हाथ पांवडोली लूटने की सूचना मिलने के बाद पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने घेराबंदी कर दीजानकारी के मुताबिक कलानौर में महम बेरी रोड पर स्थित चिंदा होटल के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक बारात को रुकवा लिया। आरोपियों ने दुल्हे और उसके रिश्तेदारों को गाड़ी से नीचे उतार दिया और दुल्हन समेत गाड़ी को लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पांच से सात बदमाश थे जिन्होंने स्कोर्पियो गाड़ी को रुकवा लिया।लड़की की शादी भिवानी के तोशाम के दांग गांव के एक युवक के साथ तय हुई थी। 
 दुल्हन की दादा  ने बताया कि पड़ोस का ही अमित पिछले काफी समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। इसके लिए कई बार पंचायत भी हो चुकी है।लड़की की दादी ने आरोप लगाया की युवक काफी समय से लड़की के साथ छेड़खानी करता था और मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन दंबगो ने पंचायत में जबरदस्ती समझौता करवा दिया। उन्होंने तो ये भी आरोप लगाया है की मामले को लेकर बार बार पुलिस में शिकायते भी दी गई लेकिन पुलिस ने भी आज तक इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। यही नहीं  दबंगो की छेड़खानी की वजह से लड़की की पढाई भी बीच में ही छूट गई थी अब पुलिस ने    अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी तक नहीं हो सकी पीड़िता व् पीड़िता के परिवार ने पुलिस पर भी आरोप लगाए कि पुलिस ने दबाव बनाकर ब्यान दर्ज़ करवाए है 
वही दूसरी तरफ पीड़ित परिवार मिसन एकता सिमिति कि प्रदेश अध्यक्ष कान्ता आलड़िया से मिला और न्याय दिलवाने की गुहार लगाई ,कान्ता आलड़िया ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे और उनको सजा दिलवाए ,नहीं तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन होगा जिसका खामियाजा पुलिस और परसासन को भुगतना होगा 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *