
राहुल और प्रियंका से मिले सचिन घर वापसी की कोशिशें, गहलोत से सुलह कराई जाएगी
नई दिल्ली। राजस्थान की राजनीति में सबसे बड़ी घटना आज देखने को मिली, जब बागी सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। राजस्थान की 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले यह मुलाकाते मानी जा रही है और पार्टी में उम्मीद जताई जा रही है कि सचिन पायलट घर वापसी करेंगे और साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी सुलह करवा दी जाएगी।
सचिन की घर वापसी कैसे होगी क्या वह उपमुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और क्या होने राजस्थान का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा इन सब बातों को लेकर कांग्रेस हाईकमान विचार कर रहा है और जल्द इस बारे में कोई निर्णय हो सकता है। बीते 1 महीने में सचिन पायलट और गहलोत के बीच तलवारें खिंच गई थी, सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ बागी बन गए थे, उसके बाद विधायक दल की बैठक बुलाकर गहलोत ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था। इस पूरी जंग में गहलोत भारी पड़ते दिख रहे हैं और उन्होंने अपने समर्थन में बहुमत जुटाने की पूरी कोशिश की है यहां तक कि भाजपा के विधायकों में भी सेंध लगाने का डर बना दिया है जिसकी वजह से भाजपा को अपने विधायकों को गुजरात भेजना पड़ा।