
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म को लेकर जो बहस चली थी, उसका सबसे पहला असर महेश भट्ट पर पड़ा है। भट्ट की नई फिल्म सड़क2 के ट्रेलर को एक करोड़ से ज्य़ादा लोगों ने डिसलाइक किया है। ये पहला मौका है जब किसी फिल्म के ट्रेलर को इतने ज्य़ादा डिसलाइक मिले हैं। वो भी ऐसी फिल्म जिसमें संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, आदित्य राय कपूर हों। दरअसल इस फिल्म में जितने भी लोग जुड़े हैं। सब फिल्मी परिवार से ही हैं। इसलिए इस फिल्म को नेपोटिज्म से जोड़कर देखा जा रहा है।
हाल ही में फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। लेकिन ट्रेलर को बहुत ही बुरा रिस्पॉन्स मिला। इतना बुरा कि यूट्यूब पर ये सबसे ज्य़ादा डिसलाइक वाला ट्रेलर बन गया है। फिल्म ‘सड़क 2’ को एक करोड़ लोगों ने डिसलाइक कर डाला है। ख़ास बात ये है कि महेश भट्ट 21 साल के बाद किसी फिल्म को बतौर डायरेक्टर लेकर आ रहे हैं। अब तो इसको लेकर मज़ाक भी उड़ने लगा है। सड़क 2 के ट्रेलर के इस हाल को देखते हुए केआरके ने भट्ट परिवार को लेकर ट्वीट किया है।
केआरके ने लिखा, ‘आप सभी को भट्ट परिवार से आजादी मुबारक हो। सड़क 2 के ट्रेलर को 1 करोड़ डिस्लाइक्स मिले हैं और इस यह यूट्यूब का सबसे ज्यादा डिस्लाइक वीडियो बन गया है। अब भट्ट कोई भी फिल्म नहीं बनाएंगे क्योंकि कोई भी उनकी फिल्म को 2 रुपए के लिए भी नहीं खरीदेगा’।
गौरतलब है कि फिल्म 28 अगस्त को हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में लोग हॉटस्टार को ही डिलीट करने की मांग कर रहें हैं।