
मशहूर एक्टर संजय दत्त को भी कोरोना के लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ और बैचेनी के बाद मुंबई में लीलावती अस्पातल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनका पहला एंटीजन कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है। इसके बाद उनका स्वाब लेकर दूसरा टेस्ट लैब में भेजा गया है। जिसका रिजल्ट कल तक आने की उम्मीद है।
लीलावती अस्पातल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि संजय को सांस लेने में कुछ तकलीफ आ रही थी । साथ ही उनका आक्सीजन लेवल भी कुछ कम हो गया था। अस्पताल आने के बाद संजय का कोविड टेस्ट कराया गया जोकि नेगेटिव आया है। वो बिलकुल ठीक हैं। लेकिन कुछ समय उनको अस्पातल में ही रहना पडेगा। सूत्रों के मुताबिक 61 साल के संजय दत्त का एंटीजन टेस्ट हो चुका है, जोकि नेगेटिव है। लेकिन आरटी पीसीआर टेस्ट अभी बाकी है। इसके लिए उनका स्वाब भी लिया जा चुका है। हालांकि उन्हें आईसीयू के नॉन कोविड वार्ड में रखा गया है।
संजय दत्त ने 10 दिन पहले ही अपना 61वां जन्मदिन मनाया था। अक्सर अपनी बिंदास बातों के लिए मशहूर रहने वाले संजय ने कल कोझीकोड में हुए हादसे के बाद ट्विट किया था। जिसमें उन्होंने इस हादसे पर दुख जताया था और घायल लोगों के जल्द रिकवरी की प्रार्थना की थी। ये उनकी अंतिम पब्लिक एक्टिविटी थी। फिलहाल उनका इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर भी पिछले महीने ही कोरोना से ठीक होकर वापस लौटे हैं। पिछले कुछ दिनों से फिल्मी दुनिया पर कोरोना का कहर चल रहा है। जहां कई छोटे बड़े एक्टर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना के कारण बंद हुई इंडस्ट्री की वजह से कई छोटे बड़े एक्टर आत्महत्या तक कर चुके हैं।